मेष राशि वालों के लिए सावन का समय वैसे तो अच्छा बना हुआ है, लेकिन उनके स्वास्थ्य का मामला अच्छा नहीं है. स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं से मुक्ति पाने के लिए मेष राशि के लोगों को सावन की शिवरात्रि पर भगवान शिव को बेलपत्र अर्पित करना चाहिए. कम से कम नौ बेलपत्र अर्पित करने का विधान बताया गया है. बेलपत्र अर्पित करते समय इस मंत्र का जप करें: "त्रिदलम त्रिगुणाकारम त्रिनोत्रम् च त्रियायुधम त्रिजन्म पापसंगारम् बेलपत्रम् शिवारपणम".