चाहे वो गंगूबाई काठियावाड़ी की गंगू हो या रणवीर सिंह के साथ आने वाली रोम-कॉम रॉकी और रानी की प्रेम कहानी या फिर तेलुगु पीरियड ड्रामा RRR आलिया भट्ट के खाते में तमाम बेहतरीन फिल्में आईं. करण जौहर की स्टूडेंट ऑफ द ईयर (2012) में शनाया सिंघानिया से लेकर उड़ता पंजाब (2016) में एक अवैध अप्रवासी के चित्रण तक, अपनी विभिन्न भूमिकाओं के जरिए आलिया ने अपनी अभिनय क्षमता को बार-बार साबित किया. फिल्म राज़ी (2018) में वो एक जासूस के किरदार में नजर आईं जोकि काफी गंभीर किरदार था. ऑफ-स्क्रीन भी आलिया भट्ट एक बेहद दिलचस्प व्यक्तित्व वाली इंसान हैं. आज उनके जन्मदिन के मौके पर जानेंगे उनके बारे में ऐसी ही कुछ अनजानी बातें...
1. फिल्मफेयर को दिए एक इंटरव्यू में आलिया ने बताया था कि उनके दोस्त और परिवार वाले उन्हें आलू बुलाते थे. वहीं उनके पिता महेश भट्ट भी कभी-कभी उन्हें 'आलू कालू', 'आलू बालू' और 'बटाटा वड़ा' जैसे नामों से बुलाते हैं.
2. जबकि कई लोगों का मानना है कि आलिया ने स्टूडेंट ऑफ द ईयर के साथ ऑन-स्क्रीन शुरुआत की, लेकिन आपको बता दें कि वास्तव में आलिया ने फिल्मों की दुनिया में महज छह साल की उम्र में प्रवेश किया था. आलिया ने साल 1999 की आई फिल्म संघर्ष में प्रीति जिंटा के बचपन का किरदार निभाया था.
3. स्टूडेंट ऑफ द ईयर में शनन्या सिंघानिया के रोल के लिए आलिया ने 400 अन्य उम्मीदवारों के साथ इंटरव्यू दिया था. उस समय वो सिर्फ 18 साल की थीं, जब उन्हें ये रोल ऑफर हुआ था.
4. आलिया ने अपनी कई फिल्मों के लिए इंटेन्स ट्रेनिंग भी ली है. उड़ता पंजाब के लिए, उन्होंने एक बिहारी हॉकी खिलाड़ी जिसे नशे की लत होती है का किरदार निभाया था. इसके लिए उन्होंने कई महीनों तक फोन को अपने से अलग कर दिया. फिल्म राज़ी में वो एक जासूस के तौर पर नजर आईं. इसके लिए उन्होंने मोर्स कोड और वेपन ट्रेनिंग ली.
5. 2019 में एक इंटरव्यू के दौरान, आलिया ने बताया था कि उन्हें महिलाओं वाले ज्यादातर परफ्यूम बहुत फ्रूटी लगते हैं. आलिया ने बताया कि विशेष रूप से सुगंध के मामले में वो अर्जुन कपूर का टेस्ट पसंद करती हैं. अर्जुन ने ही उन्हें टॉम फोर्ड के सेंट्स से परिचित कराया था.
6. ये बात तो सभी जानते हैं कि आलिया अपनी बहन शाहीन के साथ एक स्पेशल बॉन्ड शेयर करती हैं. आलिया और शाहीन का मुंबई में एक अपार्टमेंट है. आलिया ने एक बार शेयर किया था कि उन्होंने शाहीन का विंटेज क्वाइन कलेक्शन चुरा लिया था.
7. अपने 2019 के पीरियड ड्रामा कलंक के लिए आलिया भट्ट ने पूरे एक साल तक कथक में औपचारिक ट्रेनिंग ली थी. इस फिल्म में माधुरी दीक्षित नेने, वरुण धवन और आदित्य रॉय कपूर भी नजर आए थे.
8. आलिया भट्ट एक बहुत अच्छी पेंटर भी हैं. वो चारकोल पेंटिग करती हैं. इसके अलावा वो एक बहुत अच्छी सिंगर भी हैं.