एक्टर अरमान रल्हन ने अपने घर का टूर करवाया। अरमान बेफिक्रे और वेब सीरीज अजीब दास्ताँ में अपनी दमदार एक्टिंग से अपना जलवा दिखा चुके हैं. अब वो हॉटस्टार की सीरीज शूरवीर में मुख्य भूमिका में नजर आने वाले हैं. इस सीरीज में वो विराज शहगल का किरदार निभाने वाले हैं. आज मिलवाते हैं आपको अरमान से और जानते हैं उनके बारे में सबकुछ.