सुपरस्टार रणवीर-दीपिका(Ranveer-Deepika) के घर नन्ही परी का जन्म हुआ है. मुंबई(Mumbai) से इस वक्त की बड़ी खबर है. बेबी गर्ल के माता पिता बने रणवीर-दीपिका बने हैं. कल गणेश चतुर्थी के मौके पर रणवीर-दीपिका ने भगवान गजानन का आशीर्वाद लिया था और आज घर में पुत्री के जन्म की खुशियां आईं हैं.