मध्य प्रदेश के शिवपुरी के बदरवास कस्बे ने अपनी तकदीर खुद लिखी है और आज ये इलाका जैकेट कैपिटल के तौर पर मशहूर हो गया है. इस गांव में बनी जैकेट देश ही नहीं बल्कि विदेश में भी जाती हैं. यहां घर-घर में जैकेट बनाने का काम होता है. आज इस कस्बे ने जैकेट बनाने में महारत हासिल कर ली है. आगरा-मुंबई हाईवे पर बसे इस कस्बे और आसपास के दर्जनों गांवों की गली-गली में जैकेट के कारखाने हैं. बदरवास के जैकेट की पूरे देश में डिमांड है. यहां से जैकेट देश के अलग-अलग शहरों में तो जाते ही हैं साथ में इनकी सप्लाई नेपाल तक में भी होती है. देखें पूरी खबर.
Badarwas town of Shivpuri district in Madhya Pradesh is famous for jackets. The jackets made in this town are not only used or sold in India but they are exported abroad. Watch this video to know more about this story.