मुंबई में तो गणेशोत्सव की अद्भुत छटा दिखती है. यहां गणपति पर्व की अपनी खास पहचान है. त्योहार आते ही हर तरफ खुशियों का माहौल बन जाता है. भक्ति रस की अनुठी धारा बहने लगती है. पूरी मुंबई सज जाती है. भगवान के स्वागत के लिए. मुंबई में गणपति वंदन की अनूठी धूम है. सच चुका है लालबागचा का दरबार. गजाजन के भक्तों को उनके आराध्य के दर्शन के लिए मुंबई में खास इंतजाम किये गए हैं. लालबागचा में गलियां और माहौल सब तरफ उसकी अमिट आभा नजर आने लगी है. लालबागचा दरबार तक जाने वाले रास्ते फूलों की महक से सराबोर हैं. हर तरफ भक्ति रस बरस रहा है. लेकिन गणपति आगमन के उत्साह के बीच यहां लोग खुद भी सावधान है तो प्रशासन भी खास सावधानियां बरत रहा है. ताकि कोरोना काल में विघ्नहर्ता के वंदन अभिनंदन में कोई विघ्न न पड़े.
Ganesh Chaturthi is being celebrated today on September 10. It is one of the most popular festivals that devotees eagerly awaits. Though the occasion is observed all across India, Mumbai’s celebration particularly is top notch. The frenzy surrounding the 10-day festival is overwhelming in the city. Mumbai literally pulsates with an infectious energy and vigour during the Ganpati mahotsav. However, owing to the Covid-19 situation, the celebrations have been naturally toned down. There have been restrictions imposed by BMC. Since last year, Mumbai has been following a muted celebration sans the grandeur.