अमरनाथ यात्रा को लेकर भक्तों में जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है. अब तक करीब 3,50,000 श्रद्धालुओं ने बाबा बर्फानी के दर्शन किए हैं. बूढ़ा अमरनाथ यात्रा की तैयारियां भी तेज कर दी गई हैं, जो 28 जुलाई से शुरू होगी. जम्मू कश्मीर के कई वरिष्ठ अधिकारियों ने बाबा बूढ़ा अमरनाथ के दरबार में पूजा अर्चना की और यात्रा से जुड़ी तैयारियों का जायजा लिया. देशभर में सावन के मौके पर कांवड़ियों में भी जबरदस्त उत्साह है, जहाँ भक्त हरिद्वार से गंगाजल लेकर रवाना हुए.