भारत रंग-बिरंगे उत्सवों और मेलों का देश है. पुणे के जुन्नर से आई ये तस्वीरें इसकी गवाही दे रही हैं. ये परंपरा बैलगाड़ी में यात्रा की है जो जुन्नर तालुका के उम्ब्रज गांव में धूमधाम से निभाई जा रही है. यहां गांव की देवी को पालकी में मलगंगा माता के दर्शन के लिए ले जाया जाता है. इसमें बैलगाड़ी का इस्तेमाल होता है. पश्चिम बंगाल में बर्दवान के सोनापलाशी गांव में ये उत्सव पूरे उत्साह के साथ मनाया जा रहा है.. इसमें शिव भक्त और संन्यासी शिव, पार्वती, काली का रूप धरकर शोभायात्रा में शामिल होते हैं. देखें देश की 9 बड़ी गुड न्यूज.
The season of fairs is going on in Maharashtra and on this occasion, different customs have been going on for many years in many villages. One such practice is to go on a journey in a bullock cart. Watch the video to know more.