दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने AIIMS के OROB विभाग के आग्रह पर एक जीवित हृदय को आईजीआई हवाई अड्डे से एम्स अस्पताल तक पहुंचाने के लिए ग्रीन कॉरिडोर बनाया. दिल को चंडीगढ़ से विस्तारा फ्लाइट नंबर यूके- 707 में शाम 4.20 बजे हवाई मार्ग से लाया गया. व्यस्त समय और आईआईएफटी के कारण भीड़भाड़ के बावजूद यातायात पुलिस द्वारा ग्रीन कॉरिडोर प्रदान किया गया.
उन्होंने बताया कि एम्स के 'ओर्गेन रीट्रिवल बैंकिंग ऑर्गेनाइजेशन' (ओआरबीओ) विभाग के प्रमुख से सूचना मिली थी कि आईजीआई हवाई अड्डे के टर्मिनल-3 से एम्स अस्पताल तक हृदय को ले जाने के लिए ग्रीन कॉरिडोर बनाया जाना है.
आम दिनों में लगता है एक घंटे का समय
इस दौरान 16 किलोमीटर के सफर को महज 20 मिनट में पूरा किया गया. यात्रा का संचालन टीआई/आईजीआई, इंस्पेक्टर कुलदीप सिंह द्वारा किया गया. सामान्य दिनचर्या में इस दूरी को तय करने के लिए फ्लाइट से लगभग 60 से 65 मिनट लगते हैं.
मानवता की सेवा के लिए दिल्ली यातायात पुलिस द्वारा किए गए प्रयासों और सहायता की नई दिल्ली एम्स अस्पताल के प्रशासन द्वारा सराहना की गई.