हिमाचल के किन्नूर जिले के रहने वाले अमित कुमार नेगी इससे पहले एवरेस्ट भी फतह कर चुके हैं. अपना अगला लक्ष्य भी तय कर लिया है. दुनिया की सबसे खतरनाक चोटी पर तिरंगा फहराकर हिमाचल के बेटे ने इतिहास रच दिया है. अमित कुमार नेगी हिमाचल प्रदेश के पहले सिविलियन माउंटेनियर हैं, जिन्होंने माउंट अन्नपूर्णा की चोटी को अपने जोश और जज्बे से फतह किया है. अन्नपूर्णा की ऊंचाई समुद्र तल से 8091 मीटर है. ये दुनिया की 10वीं सबसे ऊंची चोटी है. इससे कहीं ऊंची चोटी एवरेस्ट और कंचनजंगा पर अमित पहले ही तिरंगा फहरा चुके हैं. लेकिन अन्नपूर्णा की चोटी पर पहुंचना अपने आप में बड़ी उपलब्धि है. बड़ी इसलिए कि अन्नपूर्णा को दुनिया की सबसे खतरनाक चोटियों में से एक माना जाता है.
Amit Kumar Negi is the first civilian mountaineer of Himachal Pradesh, who has conquered the peak of Mount Annapurna with his enthusiasm and passion. The height of Annapurna is 8091 meters above sea level. It is the 10th highest peak in the world.