सीमा की रहस्यमय स्टोरी में एक एंगल उसकी उम्र का भी है. सीमा अब तक दिए सभी इंटरव्यू में जोर देकर कहा है कि उसकी उम्र 27 साल है लेकिन सीमा का ये दावा न तो उसके पास से बरामद दस्तावेजों से मेल खा रहा है और न ही कोई दस्तावेज इस बात की पुष्टि कर रहा है.
Seema's mysterious story also has an angle of her age. Seema has insisted in all the interviews given so far that she is 27 years old, but this claim of Seema is neither matching with the documents recovered from her nor is any document confirming this.