शुभांशु शुक्ला ने एक्सियम फोर मिशन के तहत इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन की यात्रा की है. इस मिशन की एक सीट भारत ने 550 करोड़ रुपये में खरीदी है. यह मिशन भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन के गगनयान मिशन के लिए एक महत्वपूर्ण कड़ी है. गगनयान भारत का पहला स्वदेशी मानव मिशन है, जिसमें एक भारतीय को भारतीय रॉकेट के जरिए श्रीहरिकोटा स्टेशन से अंतरिक्ष में भेजा जाएगा. यह मिशन साल 2026 के आखिर या साल 2027 के शुरू में लॉन्च होने की उम्मीद है.