बर्फबारी के बीच श्रीनगर से बनिहाल तक ट्रेन से सफर भी आजकल टूरिस्टों के लिए आकर्षण का केन्द्र बनी हुई है. पटरियों के बीच बर्फ की सफेद चादर बिछी हुई है. फिर भी ट्रेन की सर्विस चल रही है. श्रीनगर से बनिहाल के बीच चलनेवाली ट्रेन के सफर का आनंद सैलानियों को इसलिए भी लुभा रहा है कि क्योंकि उन्हें इसी बहाने कश्मीर की खूबसूरती निहारने का शानदार मौका भी मिल ही रहा है. उन्हें कश्मीर के जन्नत होने का अहसास भी करा रहा है.
Amidst the snowfall, traveling by train from Srinagar to Banihal has also become a center of attraction for tourists nowadays. A white sheet of snow is lying between the tracks.