प्रयागराज में चल रहे माघ मेले में सेवा का भी बड़ा भाव दिखता है. यहां श्रद्धालुओं के लिए भंडारे का आयोजन होता है. जिसमें सेवादार अपनी सेवा देते हैं. और निस्वार्थ भाव से श्रद्धालुओं के लिए भंडारा की व्यवस्था करते हैं. इस रिपोर्ट में जानिये उस भंडारा के आयोजन के बारे में. जो पिछले 40 साल से माघ मेले में आयोजित होता है.
A great sense of service is also visible in the ongoing Magh Mela in Prayagraj. Bhandara is organized for the devotees here. In which the servants give their service