सावन के महीने में कांवड़ यात्रा के दौरान आस्था और भक्ति के कई अनोखे रंग देखने को मिल रहे हैं. शिव भक्त हरिद्वार और वैद्यनाथ जैसे धामों की ओर कांवड़ लेकर जा रहे हैं. सहारनपुर के एक गांव के युवकों ने 101 फीट के तिरंगे के साथ कांवड़ यात्रा निकाली है, जिसका मकसद सेना के जवानों को उत्साह देना और देशभक्ति का संदेश फैलाना है. इस यात्रा को देखने वाले लोग इसकी तस्वीरें ले रहे हैं और उत्साह बढ़ा रहे हैं. मुजफ्फरनगर में पुलिस अधिकारी कांवड़ियों की सेवा कर रहे हैं, खासकर महिलाओं और बच्चों को दवाइयां और मेडिकल सहायता प्रदान कर रहे हैं.