इस बुलेटिन की सबसे बड़ी खबर बाबा बागेश्वर की एकता यात्रा से जुड़ी है, जो अब अपने अंतिम पड़ाव वृंदावन के बेहद करीब है। इस यात्रा में अभिनेता और राजनेता भी शामिल हो रहे हैं, जिसमें जनसत्ता दल लोकतांत्रिक के अध्यक्ष कुंवर रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया ने भी शुक्रवार को हिस्सा लिया। राजा भैया ने कहा, 'हर आयु वर्ग में आम जनमानस में जो उत्साह है वो देखते बन रहा है, उसका वर्णन नहीं किया जा सकता और सिर्फ यही नहीं, जहाँ जहाँ भी इस यात्रा का संदेश जा रहा है, हिंदू जागृत हो रहा है।'