भगवान गणेश की आराधना के सबसे बड़े पर्व की शुरुआत कल से हो रही है. मान्यता है कि भाद्रपद शुक्ल पक्ष की चतुर्थी को विघ्नहर्ता का जन्म हुआ था. इसीलिए हर साल इस दिन बड़े ही उत्साह के साथ गणेश चतुर्थी का पर्व मनाया जाता है लेकिन इस साल गणेश चतुर्थी पर करीब 300 साल बाद अद्भुत संयोग बन रहा है. लिहाजा, महा-गणेश चतुर्थी को लेकर देशभर में जोरदार तैयारियां गई की हैं. लोग भगवान गणेश की सुंदर-सुंदर प्रतिमाओं को अपने घरों और पांडालों में विराजमान कर रहे हैं.
The festival of Ganesh Chaturthi, also known as Vinayak Chaturthi or Ganeshotsav, commemorates the birth of the Lord Ganesha. Watch this show to know more about the preparations of Ganesh Chaturthi all across the country.