गुड न्यूज़ टुडे पर आज की बड़ी खबरें: महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप 2025 के फाइनल में भारत का सामना दक्षिण अफ्रीका से होगा, जिसमें कप्तान हरमनप्रीत कौर और स्मृति मंधाना पर सबकी निगाहें होंगी. शेफाली वर्मा के पिता ने टीम को शुभकामनाएं देते हुए कहा, 'एक दिवाली तो जा चुकी लेकिन फिर से कल दिवाली फिर से मना दे'. इसके अलावा, लखनऊ को यूनेस्को ने 'क्रिएटिव सिटी ऑफ गैस्ट्रोनॉमी' का खिताब दिया है, जिससे शहर के नवाबी खान-पान को वैश्विक पहचान मिली है.