देश की राजधानी दिल्ली हो या फिर उत्तराखंड की राजधानी देहरादून, बारिश ने लोगों को एक बार फिर से गुलाबी ठंड का एहसास करा दिया है. नोएडा से लेकर मसूरी और चंडीगढ़ तक में झमाझम बारिश ने चढ़ते पारे को सरेंडर करने पर मजबूर कर दिया. वहीं केदारनाथ धाम में बर्फबारी ने नजारे को अलौकिक बना दिया. इस वक्त देश के अलग-अलग हिस्सों में बारिश ने मौसम के मिजाज को बदल कर रख दिया है.
Several parts of the country including Delhi-NCR received heavy rain that led to a drop in the temperature. Watch this show to know more.