आज चाय पर चर्चा की शुरुआत, सनातनी संस्कृति और भारतीय अध्यात्म के देश-दुनिया में बिखरते रंगों के साथ करेंगे. जिसे दुनिया इन दिनों जिस तरह से एडमायर कर रही है, उससे लग रहा है कि कई बड़े चेहरे भी हिंदू संस्कृति से जुड़े प्रतीकों को अपने बिजनेस को बढ़ाने का जरिया बना रहे हैं...अब अरबपति एलन मस्क को ही ले लीजिए...जिनके Grok का गणपति ज्ञान इन दिनों खूब वायरल हो रहा है. दरअसल ChatGPT Grok ने भगवान गणेश के बारे में जो ब्योरा दिया, उसे जानकर ही लोग हैरान हो रहे हैं