मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हेलिकॉप्टर से मेरठ और मुजफ्फरनगर में कांवड़ियों पर पुष्प वर्षा की और हवाई सर्वे कर यात्रा मार्ग का जायजा लिया. अमरोहा में पुलिस और मुस्लिम समुदाय ने भी पुष्प वर्षा कर कांवड़ियों का स्वागत किया. सावन की शिवरात्रि से पहले हरिद्वार की ओर रवाना हुए कांवड़ियों में जबरदस्त उत्साह है. कांवड़ यात्रा को सरल बनाने हेतु रूट डायवर्ट किए गए हैं. गाजियाबाद में डाक कांवड़ियों के लिए खाने-पीने, रहने और स्वास्थ्य की विशेष व्यवस्था है. भारतीय सेना को इसी महीने गेम चेंजर अपाचे हेलिकॉप्टर मिलेगा. 22 जुलाई को एएच-64ई अपाचे अटैक हेलिकॉप्टर का पहला कंसाइनमेंट पश्चिमी सीमा पर तैनात होगा. प्रत्येक अपाचे हेलिकॉप्टर की कीमत 860 करोड़ रुपये है. लद्दाख में चीनी सीमा के करीब भारत का सबसे ऊंचा न्यूमा एयरफील्ड लगभग तैयार है, जो अक्टूबर तक ऑपरेशनल होगा. यह 13,700 फीट की ऊंचाई पर है. भारतीय सेना की ताकत बढ़ाने वाली एक और खबर है कि अमेठी में एके-19 कार्बाइन और पीपीके-20 सब मशीन गन का संयुक्त उत्पादन होगा, जिसके लिए भारत और रूस के बीच रक्षा सौदे पर बातचीत चल रही है. बाबा अमरनाथ की यात्रा भी जारी है, जिसमें अब तक लगभग 3 लाख भक्तों ने दर्शन किए हैं. यात्रियों का लगातार मेडिकल चेकअप व योग अभ्यास कराया जा रहा है.