सावन महीने की पवित्र कांवड़ यात्रा जारी है. मुजफ्फरनगर में एक महिला अपने दिव्यांग पति को पीठ पर बैठाकर 150 किलोमीटर की कांवड़ यात्रा कर रही है. कांवड़ यात्रियों की सुविधा के लिए हरिद्वार-दिल्ली रूट को डायवर्ट किया गया है. हरिद्वार में बुलडोजर पर भगवान भोलेनाथ की मूर्ति स्थापित की गई है. मुंगेर में भक्तों ने मंदिर के आकार की कांवड़ निकाली. देवघर में बाबा वैद्यनाथ मंदिर में 54 फीट की कांवड़ लेकर 400 से अधिक कांवड़िए पहुंचे. गाजीपुर में गंगा में दो कुंतल का पत्थर बहता देखा गया. देश के कई राज्यों में मूसलाधार बारिश हो रही है. राजस्थान, दिल्ली-एनसीआर, झांसी, पूंछ, हैदराबाद, छतरपुर और सोनभद्र सहित कई इलाकों में जलभराव और बाढ़ जैसे हालात हैं. अजमेर में 20 घंटे लगातार बारिश हुई.