इस बुलेटिन में देखिए, भारतीय सेना की गजराज कोर ने अरुणाचल प्रदेश में 16,000 फीट की ऊंचाई पर एक स्वदेशी मोनोरेल प्रणाली शुरू की है, जिससे दुर्गम चौकियों तक आपूर्ति पहुंचाना आसान होगा। वहीं, बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री अपनी सनातन एकता पदयात्रा के दौरान मथुरा पहुंचे, जहां उन्होंने कहा, 'किसान समृद्ध होगा तो देश समृद्ध होगा'। इसके अलावा, गुजरात के प्रसिद्ध अंबाजी सफेद संगमरमर को भौगोलिक संकेत (जीआई) टैग प्रदान किया गया है, जिससे इसे वैश्विक पहचान मिली है.