बिहार विधानसभा चुनाव के रुझानों में NDA को भारी बहुमत मिलता दिख रहा है, जिसके बाद पटना में बीजेपी और जेडीयू के दफ्तरों में जश्न का माहौल है। वहीं, बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र शास्त्री की सनातन एकता पदयात्रा मथुरा पहुंच गई है, जहां उन्होंने किसानों के महत्व पर जोर दिया। पंडित धीरेन्द्र शास्त्री ने कहा, 'किसान समृद्ध होगा तो देश समृद्ध होगा।' इस बीच, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती के अवसर पर गुजरात के नर्मदा में पांडुरी माता के दर्शन करेंगे.