कल यानि 28 अक्टूबर को इस साल का आखिरी चंद्र ग्रहण लगने जा रहा है जो भारत में दिखेगा. इसके चलते सूतक काल भी लगेगा. बता दें कि साल 2023 का पहला चंद्र ग्रहण 5 मई को लगा था लेकिन ये भारत में नहीं दिखाई पड़ा था और कल लगने वाला चंद्र ग्रहण इस साल का दूसरा और आखिरी चंद्र ग्रहण होगा. आज जीएनटी स्पेशल में जानिए सभी 12 राशि के जातकों पर कल लगने जा रहे चंद्र ग्रहण का कैसा असर होगा.
Tomorrow i.e. on 28th October, the last lunar eclipse of this year is going to occur which will be visible in India. Know the effect of the lunar eclipse on all the 12 zodiac signs.