पुष्पा फेम रश्मिका मंदाना ने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया है, जिनकी मौजूदगी ने रणबीर कपूर, अल्लू अर्जुन और विक्की कौशल जैसे सितारों को उनके करियर की सबसे बड़ी हिट फिल्में दी हैं. रश्मिका का मानना है कि ‘सेट पर काम करते हुए वो सफलता असफलता के फलसफे को किनारे रख देती हैं और बिना किसी पूर्वाग्रह के खुद को निर्देशक के विजन के सांचे में ढाल लेने को ही अपनी कामयाबी मानती हैं’ एनिमल, पुष्पा 2 और छावा जैसी फिल्मों के साथ, रश्मिका ने खुद को एक ऐसे लकी चार्म के रूप में स्थापित किया है, जिनकी तीन फिल्मों ने दुनिया भर में 800 करोड़ रुपये से ज़्यादा का कलेक्शन किया है. यह एक ऐसा रिकॉर्ड है जो भारतीय सिनेमा के बड़े-बड़े सुपरस्टार्स के लिए भी एक सपना है. कार्यक्रम में उनके साधारण शुरुआत से लेकर भारतीय सिनेमा की सबसे कामयाब अभिनेत्री बनने तक के सफर पर प्रकाश डाला गया है.