ग्रुप कैप्टन वर्धमान अभिनंदन को आज वीर चक्र से सम्मानित किया गया. पाकिस्तान की फाइटर प्लेन एफ-16 को उससे कम एडवांस मिग-21 से हमला कर उस वक्त के विंग कमांडर अभिनंदन ने हिन्दुस्तान के शौर्य और पराक्रम की नई दास्तान लिखी थी. पाकिस्तान के बंदी बनाए जाने के बावजूद एक सैनिक के तौर पर जिस अभिमान और लहजे का परिचय अभिनंदन ने दिया था. वो हिन्दुस्तान के इतिहास में अमिट अक्षरों में अंकित है. आज राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने इसी बहादुरी और पराक्रम का इनाम ग्रुप कैप्टन अभिनंदन को वीर चक्र से सम्मानति कर दिया है.