हमारे देश में पांच दिवसीय दिवाली के पर्व को बहुत धूमधाम से मनाया जाता है. धनतेरस से इस त्योहार की शुरुआत होता है और ये भाई दूज तक चलता है. हिंदू पंचांग के अनुसार इस साल बड़ी दिवाली 24 अक्टूबर को है. इस दिन लक्ष्मी पूजन किया जाएगा. मां लक्ष्मी के साथ गणेश भगवान और कुबेर देव की भी उपासना की जाएगी. दिवाली को रोशनी का पर्व भी कहा जाता है. देखें कवियों का दिवाली पर धूम धड़ाका.
In our country, the five-day festival of Diwali is celebrated with great pomp. This festival begins with Dhanteras and continues till Bhai Dooj. According to the Hindu calendar, this year Badi Diwali is on 24 October. Lakshmi Puja will be done on this day. Lord Ganesha and Kuber Dev will also be worshiped along with Maa Lakshmi. Diwali is also called the festival of lights. See the poetry of the poets on Diwali.