बागेश्वर धाम के प्रमुख पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के नेतृत्व में 'सनातन हिंदू एकता पदयात्रा' अपने छठे दिन पलवल पहुंच गई है. 7 नवंबर को दिल्ली से शुरू हुई यह यात्रा 16 नवंबर को वृंदावन के बांके बिहारी मंदिर में समाप्त होगी. इस यात्रा का मुख्य उद्देश्य हिंदू एकता, सामाजिक समरसता, यमुना स्वच्छता और जातिगत भेदभाव को खत्म करने जैसे सात संकल्पों को जन-जन तक पहुंचाना है. यात्रा में लाखों की संख्या में भक्त और साधु-संत शामिल हो रहे हैं, जिनके लिए भोजन की व्यापक व्यवस्था की गई है. सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए हरियाणा पुलिस की 16 कंपनियां तैनात हैं. इस पदयात्रा में दिल्ली चुनाव के दौरान 'पीके' और 'फर्जीवाल' के नाम से चर्चित हुए रतन रंजन भी शामिल हुए हैं. यात्रा के दौरान भक्तजन जयकारे लगाते, नाचते-गाते हुए पूरे उत्साह के साथ आगे बढ़ रहे हैं.