मनोरंजन जगत में आज कई बड़ी खबरें सुर्खियों में रहीं. दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र की हालत नाजुक बनी हुई है और वह मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती हैं, जहां उनसे मिलने सलमान खान और शाहरुख खान समेत कई सितारे पहुंचे. वहीं, विजय वर्मा और फातिमा सना शेख की फिल्म 'गुस्ताख इश्क' का ट्रेलर लॉन्च हुआ. टीवी की दुनिया में, 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' के मेकर्स ने भव्य गांधी की वापसी की खबरों को असत्य बताते हुए मौजूदा टप्पू, नीतीश भलूनी, के काम की सराहना की है. 'बिग बॉस 19' में हुए मिड-वीक एविक्शन ने दर्शकों को चौंका दिया. स्टार प्लस के सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में एआई वीडियो विवाद के बाद अरमान और अभिरा को घर छोड़ने से रोका गया, तो वहीं 'अनुपमा' में भी जबरदस्त ड्रामा देखने को मिला. इसके साथ ही 'मंगल लक्ष्मी', 'पति ब्रह्मचारी' और 'सरू' जैसे सीरियल्स के सेट से भी दिलचस्प अपडेट्स सामने आए.