टीवी मनोरंजन की दुनिया में इस हफ़्ते टीआरपी चार्ट में बड़ा फेरबदल देखने को मिला है. 'अनुपमा' 2.1 की रेटिंग के साथ एक बार फिर पहले नंबर पर अपनी जगह बनाए हुए है, वहीं 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2' 2.0 की रेटिंग के साथ दूसरे स्थान पर काबिज़ है. तीसरे स्थान पर 'उड़ने की आशा' ने अपनी जगह बनाई है. धारावाहिकों की कहानी में भी नए मोड़ आए हैं. 'अनुपमा' में गौतम की नई चाल में अंश फंस गया है, वहीं 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में पोद्दार परिवार चिल्ड्रेन्स डे मना रहा है. दूसरी ओर, टीवी सीरियल 'कहानी पहले प्यार की' की शूटिंग के आखिरी दिन कलाकार भावुक हो गए. शो का अंत मुख्य किरदारों नेहा और संजू की शादी के साथ हुआ.