Wimbledon 2022: करियर के आखिरी विंबलडन के सेमीफाइनल से बाहर हुईं सानिया, साल के अंत में लेंगी संन्यास

हैदराबाद की टेनिस स्टार के पास पहले ही यूएस ओपन, ऑस्ट्रेलियन ओपन और फ्रेंच ओपन में मिक्स्ड डबल्स के खिताब हैं. हालांकि सानिया की नजर ग्रैंड स्लैम में अपने आठवें फाइनल पर थी.

भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा और क्रोएशिया के टेनिस प्लेयर मैट पाविच
gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 07 जुलाई 2022,
  • अपडेटेड 11:23 AM IST
  • इस साल के अंत में संन्यास लेंगी सानिया
  • विंबलडन छोड़ सभी मिक्स्ड डबल्स ग्रैंड स्लैम खिताब हैं सानिया के पास

भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा और क्रोएशिया के टेनिस प्लेयर मैट पाविच की जोड़ी को विंबलडन के मिक्स्ड डबल्स के सेमीफाइनल में हार का सामना करना पड़ा.  सानिया और मेट इस साल के विंबलडन के सेमीफाइनल में मिक्स्ड डबल चैंपियन देसिरा क्राव्स्की और नील स्कूप्स्की से हार गए.

इस साल के अंत में संन्यास लेंगी सानिया
6-4, 5-7, 4-6 से समाप्त हुए खेल में फिक्सचर का शुरुआती सेट हासिल करने के बावजूद इंडो-क्रोएट जोड़ी को हार का सामना करना पड़ा. ये पहला मौका था, जब सानिया विंबलडन के सेमीफाइनल में पहुंची थीं. इस हार ने विंबलडन में सानिया के करियर पर हमेशा के लिए रोक लगा दी, क्योंकि उन्होंने पहले ही ऐलान कर दिया था कि वह साल के अंत में अपने टेनिस से संन्यास लेंगी. 

विंबलडन छोड़ सभी मिक्स्ड डबल्स ग्रैंड स्लैम खिताब हैं सानिया के पास
हैदराबाद की टेनिस स्टार के पास पहले ही यूएस ओपन, ऑस्ट्रेलियन ओपन और फ्रेंच ओपन में मिक्स्ड डबल्स के खिताब हैं. हालांकि सानिया की नजर ग्रैंड स्लैम में अपने आठवें फाइनल पर थी. अपनी जर्नी में ऐसा चौथी बार है जब सानिया किसी ग्रैंड स्लैम के सेमीफाइनल से बाहर हुई हैं. सानिया मिर्जा मिक्स्ड डबल्स के सेमीफाइनल में तो पहली बार पहुंची हैं, लेकिन महिला डबल्स तक के विंबलडन के सेमीफाइनल तक का सफर दो बार तय कर चुकीं हैं.  

यह ग्रास-कोर्ट ग्रैंड स्लैम में मिर्जा का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन था, जिसमें उनका पिछला सर्वश्रेष्ठ वर्ष 2011, 2013 और 2015 में तीन बार ऑल इंग्लैंड चैंपियनशिप में क्वार्टर फाइनल में पहुंचने का रिकॉर्ड था. विंबलडन एकमात्र ऐसा मिक्स्ड डबल्स ग्रैंड स्लैम खिताब है, जो सानिया के पास नहीं था. 

इससे पहले, भारत-क्रोएशिया की जोड़ी ने सेमीफाइनल में चौथी वरीयता प्राप्त गैब्रिएला डाब्रोवस्की और जॉन पीयर्स पर कड़ी जीत दर्ज की थी. छठी वरीयता प्राप्त मिर्जा और पाविक ​​ने रोमांचक मुकाबले में 6-4, 3-6, 7-5 से जीत दर्ज की. उन्होंने पहले दौर में स्पेन के डेविड वेगा हर्नांडेज़ और जॉर्जिया के नटेला ज़ालामिद्ज़े को 6-4, 3-6, 7-6 (3) से हराया था और इवान डोडिग और लतीशा चान के खिलाफ अपने राउंड ऑफ 16 में वॉकओवर प्राप्त किया था.

 

Read more!

RECOMMENDED