Virat Kohli Chase Master: जहां मैटर बड़े होते हैं, वहां पर किंग कोहली खड़े होते हैं. एक बार फिर कोहली ने सेमीफाइनल में विराट पाऱी खेल साबित कर दिया है कि उन्हे चेज़ मास्टर क्यों कहा जाता है. सामने ऑस्ट्रेलिया था. वही ऑस्ट्रेलिया जिसने 2023 विश्वकप के फाइनल में भारत की कप जीतने की उम्मीदों को रोक दिया था...लेकिन अबकी बार ऑस्ट्रेलिया और जीत के दरमियान चेज़ मास्टर विराट कोहली खड़े थे.