हांगकांग में आज मीफा तूफान ने दस्तक दी है, जिसके कारण तेज बारिश हुई और 167 किलोमीटर प्रति घंटे से ज्यादा रफ्तार से हवाएं चलीं. तूफान को देखते हुए प्रशासन ने पहले ही चेतावनी जारी कर दी थी और लोगों से घरों में रहने के लिए कहा गया था. तूफान की तीव्रता को देखते हुए सभी हवाई अड्डे बंद कर दिए गए हैं और 280 फ्लाइट रद्द की गई हैं. तेज हवाओं की वजह से कई जगह पर पेड़ उखड़ने की खबरें भी सामने आई हैं. हांगकांग में मीफा तूफान की वजह से आम जिंदगी प्रभावित हो गई है. स्कूलों को बंद कर दिया गया है और लोगों से सावधान रहने की अपील की गई है.