राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने जमैका के डाउनटाउन में भीमराव रामजी अम्बेडकर के नाम पर एक सड़क का किया अनावरण.
फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने लेबर पार्टी की नेता एलिसाबेथ बोर्न को देश की नई प्रधानमंत्री नियुक्त कर दिया है.
दिल्ली के नरेला इंडस्ट्री इलाके में एक साथ तीन अलग अलग फैक्ट्री में लगी आग. पहली आग ई ब्लॉक के जूते चप्पल की फैक्ट्री में लगी थी और दूसरी, बाथरूम मटीरियल की फैक्ट्री में. इन दोनों पर काबू पा लिया गया है. वहीं तीसरी आग नरेला इंडस्ट्री इलाके के D ब्लॉक में लगी है जिस पर काबू पाने की कोशिश की जा रही है. अभी तक कोई कैजुएल्टी सामने नहीं आई है.
ज्ञानवापी मस्जिद से तीसरे और आखिरी दिन के सर्वे में शिवलिंग मिलने का दावा किया जा रहा है, जिसके बाद वाराणसी कोर्ट ने शिवलिंग मिलने वाली जगह को सील करने का आदेश जारी कर दिया है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मायादेवी मंदिर में दर्शन के बाद लुंबिनी मठ क्षेत्र के भीतर अंतरराष्ट्रीय बौद्ध परिसंघ (आईबीसी), दिल्ली से संबंधित एक भूखंड में बौद्ध संस्कृति और विरासत के लिए एक केंद्र के निर्माण के लिए शिलान्यास समारोह में लिया.
पीएम नरेंद्र मोदी और नेपाल के पीएम शेर बहादुर देउबा ने नेपाल के लुंबिनी में महामायादेवी मंदिर में पूजा-अर्चना की.
पटना के एक ही अपार्टमेंट के 7 फ्लैट्स में चोरी की सनसनीखेज वारदात सामने आने से पुलिस के हाथ पांव फूल गए है. राजधानी के एस के पूरी थाना क्षेत्र के आनंदपुरी में स्थित होप शिवालिक अपार्टमेंट के 7 फ्लैट्स में चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम देकर करोड़ों की संपत्ति पर हाथ साफ कर दिया.
ज्ञानवापी मस्जिद सर्वे: गोदौलिया से मैदागिन तक सभी दुकानें बंद करा दी गई हैं. पूरे 2 किलोमीटर के दायरे में फोर्स तैनात हो गई है. कल के मुकाबले आज फोर्स बढ़ाई गई है. बाहर यूपी पुलिस और पीएसी के जवान लगे हैं तो परिसर क्षेत्र में सीआरपीएफ तैनात है.
भारत में पिछले 24 घंटों में 2,202 नए कोरोना के मामले दर्ज किए गए, जो कल की तुलना में 11.5 प्रतिशत कम हैं. इसके बाद देश में कुल संक्रमितों की संख्या 4,31,23,801 हो गई है. वहीं, पिछले 24 घंटों में 27 लोगों की मौत हुई है, जिससे मरने वालों की कुल संख्या बढ़कर 5,24,241 हो गई है. इसके साथ ही भारत में रिकवरी रेट अब 98.74 प्रतिशत हो गया है.
बुद्धपूर्णिमा के अवसर पर नेपाल के प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा के निमंत्रण पर नेपाल के लुंबिनी की यात्रा से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उत्तर प्रदेश के कुशीनगर के लिए रवाना हुए. पीएम मोदी यहीं से ही नेपाल के लिए रवाना होंगे
लुंबिनी और कुशीनगर के दौरे के बाद प्रधानमंत्री मोदी सीधा लखनऊ पहुंचेंगे. आज शाम 6:00 बजे वह 5 कलिदास मार्ग आएंगे, जहां योगी आदित्यनाथ के दूसरे कार्यकाल के सभी मंत्रियों के साथ उनके डिनर का कार्यक्रम है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर नेपाल के दौरे पर जा रहे हैं. नेपाल के पीएम शेर बहादुर देउबा के निमंत्रण पर वह लुंबिनी की यात्रा करेंगे. इस विजिट से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि यात्रा का उद्देश्य भारत और नेपाल के बीच संबंधों को और मजबूत करना है.