scorecardresearch

दिसंबर में 12 दिनों के लिए बंद रहेगा बैंक, जानें कब-कब मिल पाएंगी सुविधाएं

Bank Holidays in December 2021: भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) द्वारा वर्ष 2021 के लिए शेयर की गई छुट्टियों की सूची के अनुसार, दिसंबर में सभी सार्वजनिक और निजी बैंक 12 दिनों तक बंद रहेंगे. इस साल, क्रिसमस की छुट्टी दिसंबर महीने के चौथे शनिवार के साथ ओवरलैप कर रही है.

Representative Image - Bnak Representative Image - Bnak
हाइलाइट्स
  • क्रिसमस की छुट्टी चौथे शनिवार के साथ कर रही है ओवरलैप

  • कब-कब रहेंगी छुट्टियां

बैंक के कर्मचारियों के लिए अगला महीना छुट्टियों की सौगात लेकर आने वाला है. भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) द्वारा वर्ष 2021 के लिए शेयर की गई छुट्टियों की सूची के अनुसार, दिसंबर में सभी सार्वजनिक और निजी बैंक 12 दिनों तक बंद रहेंगे. त्योहारों और आने वाले क्रिसमस और नए साल के जश्न को देखते हुए अगले महीने रविवार और दूसरे और चौथे शनिवार को छोड़कर कुल सात छुट्टियों की घोषणा की गई है.

क्रिसमस की छुट्टी चौथे शनिवार के साथ कर रही है ओवरलैप

यह भी ध्यान दिया जाना चाहिए कि बैंक की छुट्टियां एक राज्य से दूसरे राज्य और कुछ निजी बैंकों में अलग-अलग होती हैं. इसके अलावा, छुट्टियों को तीन श्रेणियों के तहत बांटा गया है: नेगोशिएबल इंस्ट्रूमेंट्स एक्ट के तहत हॉलिडे, नेगोशिएबल इंस्ट्रूमेंट्स एक्ट के तहत हॉलिडे, रियल टाइम ग्रॉस सेटलमेंट हॉलिडे और बैंकों के खाते बंद करने पर मिलने वाला हॉलिडे. इस साल, क्रिसमस की छुट्टी दिसंबर महीने के चौथे शनिवार के साथ ओवरलैप कर रही है.

कब-कब रहेंगी छुट्टियां

3 दिसंबर: गोवा में सेंट फ्रांसिस जेवियर्स के पर्व पर बैंक बंद रहेंगे
5 दिसंबर : रविवार
11 दिसंबर: दूसरा शनिवार
12 दिसंबर : रविवार
18 दिसंबर: यू सो सो थाम की पुण्यतिथि पर सिर्फ मेघालय में बैंक बंद रहेंगे 
19 दिसंबर: रविवार
24 दिसंबर: क्रिसमस ईव 
25 दिसंबर: क्रिसमस/चौथा शनिवार
26 दिसंबर: रविवार
27 दिसंबर: क्रिसमस का जश्न (आइजोल में बैंक बंद रहेंगे)
30 दिसंबर : शिलांग में बैंक बंद रहेंगे
31 दिसंबर : नए साल की पूर्व संध्या पर आइजोल में बैंक बंद रहेंगे