scorecardresearch

Multibagger stock : विजय केडिया का शेयर 20 साल में हुआ 1 लाख से 9.44 करोड़ रुपये, जानिए कैसे ?

Multibagger stock : पिछले दो दशकों में विजय केडिया का यह शेयर बीएसई पर 10 से बढ़कर 4,725 हो गया है, जो अब 47,150 प्रतिशत तक बढ़ गया है. हालांकि, सितंबर 2010 में मल्टीबैगर स्टॉक एक्स-बोनस बन गया था.

करोड़ों का हुआ विजय केडिया का शेयर करोड़ों का हुआ विजय केडिया का शेयर
हाइलाइट्स
  • 10 रुपये से 4725 रुपये पहुंची स्टॉक की कीमत

स्टॉक मार्केट में कई ऐसे स्टॉक हैं, जिनमें लोगों को काफी ज्यादा फायदा हुआ है. इनमें से एक स्टॉक का नाम सेरा सेनेटरीवेयर शेयर (Cera Sanitaryware share )हैं. इस स्टॉक ने विजय केडिया के शेयर को 20 साल में 1 लाख से 9.44 करोड़ रुपये पहुंचा दिया है. 

दरअसल, पैसा स्टॉक खरीदने और बेचने में नहीं बल्कि इंतजार में है. इसलिए, अगर कोई स्टॉक में इन्वेस्टमेंट कर रहा है, तो उसके पास लंबा विजन होना चाहिए क्योंकि एक प्लान के साथ स्टॉक इन्वेस्टमेंट अपने निवेशकों को शानदार रिटर्न देता है. सेरा सेनेटरीवेयर के शेयर इसका जीता जागता उदाहरण हैं. 

10 रुपये से 4725 रुपये पहुंची स्टॉक की कीमत 

पिछले दो दशकों में विजय केडिया का यह शेयर बीएसई पर 10 से बढ़कर 4,725 हो गया है, जो अब 47,150 प्रतिशत तक बढ़ गया है. हालांकि, सितंबर 2010 में मल्टीबैगर स्टॉक एक्स-बोनस बन गया था और बोनस इश्यू की घोषणा 1:1 के अनुपात में की गई थी. इसलिए, अगर किसी निवेशक ने 20 साल पहले इस स्टॉक में निवेश किया था और आज तक इस शेयर में निवेश किया हुआ था, तो उसकी वास्तविक लागत 5 रुपये प्रति शेयर हो गई होगी.

इस कंपनी के स्टॉक की कीमत पिछले 5 सालों में 2,735 से बढ़कर 4,725 के लेवल पर पहुंच गई है. इस दौरान शेयर ने निवेशकों को 75 फीसदी का रिटर्न दिया है. वहीं, पिछले 10 सालों में स्टॉक 300 के लेवल से बढ़कर 4725 के लेवल पर पहुंच गया. इस दौरान स्टॉक ने 1,475 फीसदी का रिटर्न दिया है.

इन्वेस्टमेंट पर प्रभाव

अगर एक निवेशक ने एक साल पहले इस शेयर में 1 लाख का निवेश किया होता, तो उसका 1 लाख रुपया आज 1.02 लाख हो गया होता, जबकि आज यह 1.75 लाख हो गया होता. इसी तरह, अगर किसी निवेशक ने 10 साल पहले इस शेयर में 1 लाख रुपये का निवेश किया होता, तो यह आज 15.75 लाख रुपया हो जाता. इसी तरह, अगर किसी निवेशक ने 15 साल पहले इस शेयर में 1 लाख रुपये का निवेश किया होता, तो उसका 1 लाख रुपया 1.34 करोड़ हो जाता.

ये भी पढ़ें :