scorecardresearch

केंद्र सरकार का बड़ा फैसला, पेट्रोल-डीजल पर घटाई एक्साइज ड्यूटी

महंगे पेट्रोल-डीजल से परेशान जनता के लिए एक अच्छी खबर है. केंद्र सरकार ने उत्पाद शुल्क में बड़ी कटौती करने का फैसला किया है. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने खुद ट्वीट करते हुए कहा है कि पेट्रोल पर एक्साइज ड्यूटी में 8 रुपये की कटौती की जाएगी और डीजल पर 8 रुपये एक्साइज ड्यूटी घटाया गया है. सरकार के इस फैसले के बाद अब पेट्रोल 9.5 रुपये सस्ता हो जाएगा. वहीं डीजल की कीमत में भी 7 रुपये की कमी आएगी. सरकार के इस फैसले से सरकारी खजाने पर करीब 1 लाख करोड़ रुपये सालाना का बोझ पड़ेगा. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने सभी राज्य सरकारों से अपील की है कि वह भी वैट में कटौती करें और जनता को राहत दें. उन्होंने खासतौर पर उन राज्यों को दाम घटाने के लिए कहा है जिन्होंने नवंबर 2021 में वैट में कटौती नहीं की थी. इससे पहले प्रधानमंत्री भी इन राज्यों से वैट में कटौती करने की बात कह चुके हैं.

There is good news for the people troubled by expensive petrol and diesel. The central government has decided to make a big cut in excise duty. Finance Minister Nirmala Sitharaman herself has tweeted that the excise duty on petrol will be cut by Rs 8 and the excise duty on diesel has been reduced by Rs 8. After this decision of the government, now petrol will become cheaper by Rs 9.5. At the same time, the price of diesel will also come down by Rs 7. Due to this decision of the government, there will be a burden of about 1 lakh crore rupees annually on the exchequer. Finance Minister Nirmala Sitharaman has appealed to all the state governments to cut VAT and give relief to the public. He has specifically asked those states to reduce the prices, which did not cut VAT in November 2021. Earlier, the Prime Minister has also asked these states to cut VAT.