scorecardresearch

Gujarat Election: गुजरात चुनाव में रंगोली के रंग, वोटिंग के लिए लोगों को किया जागरुक

गुजरात के भरूच में महारंगोली के जरिए लोगों को मतदान के लिए प्रेरित किया जा रहा है. भरूच में ये रंगोली कई हजार वर्गफीट में बनाई गई है. इसे बनाने में क़रीब ढाई हजार किलो रंग का इस्तेमाल किया गया है. जिसमें 50 कलाकारों के साथ 120 से ज़्यादा शिक्षकों ने अपना योगदान दिया.

In Gujarat's Bharuch, people are being motivated to vote through Maharangoli. This rangoli has been made in Bharuch in several thousand square feet.