पंजाबी सिंगर्स का विवादों से पुराना नाता रहा है
पंजाबी सिंगर्स का विवादों से पुराना नाता रहा है पंजाबी गायकों का पुलिस और विवादों से पुराना नाता रहा है. सिद्धू मूसेवाला समेत पंजाबी सिंगर दलेर मेंहदी, उनके भाई मीका सिंह, सुखविंदर पंछी और सुक्खा दिल्लीवाला का नाम भी मानव तस्करी में सामने आ चुका है और अर्शदीप सिंह चोटिया को तो सजा भी हो चुकी है. सुक्खा दिल्लीवाला मानव तस्करी और कबूतरबाजी के आरोप में तिहाड़ जेल तक जा चुका है. इनके अलावा के एस मक्खन और गुरमीत नागरा जैसे गायकों पर नशा तस्करी के आरोप लग चुके हैं. अपने गानों से पंजाबियों समेत हजारों लोगों के दिलों पर राज करने वाले ज्यादातर गायकों पर अभी भी दुष्कर्म, जमीन हड़पने और धोखाधड़ी के मामले चल रहे हैं. विवादों में रहे पंजाबी गायक राज बलराज पर डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख गुरमीत राम रहीम पर धमकाने का आरोप लग चुका है.
दलेर मेंहदी को कबूतरबाजी में सजा-
'तुनक-तुनक तुन तारा रा' जैसे गानों से एक दौर में धूम मचाने वाले दलेर मेंहदी के खिलाफ 19 सितंबर, 2003 को कबूतरबाजी के आरोप में केस दर्ज किया गया था. और पंजाब की एक स्थानीय अदालत ने मानव तस्करी का दोषी ठहराते हुए उन्हें दो साल की सजा सुनाई थी. फिलहाल दलेर मेंहदी को इस मामले में जमानत मिल चुकी है.
बादशाह का विवाद-
बॉलीवुड सिंगर और रैपर बादशाह अपने हिट गानों के लिए जाने जाते हैं.
लेकिन उन पर आरोप लगे थे कि वो पैसे देकर अपने गाने के व्यूज बढ़वाते हैं. आरोप है कि बादशाह ने 74 लाख रुपये देकर अपने गाने के लिए 72 लाख व्यूज खरीदे. इस सिलसिले में मुंबई पुलिस ने बादशाह से पूछताछ भी की थी. लेकिन उन्होंने फेक व्यूज खरीदने के आरोपों को झूठ बताया.
हनी सिंह पर मारपीट के आरोप-
पॉपुलर रैपर और सिंगर हनी सिंह पर उनकी पत्नी शालिनी तलवार ने मारपीट और यौन हिंसा के सनसनीखेज आरोप लगाए थे. हनी सिंह के खिलाफ घरेलू हिंसा की धाराओं में केस दर्ज किया गया है. हालांकि एक वक्त था जब हनी सिंह की आवाज का जादू हर दिल पर छाया था. फिर अचानक कुछ ऐसा हुआ कि वो इंडस्ट्री से गायब हो गए.
अमरीक उर्फ मीका सिंह का विवाद-
पंजाबी सिंग दलेर मेहंदी के छोटे भाई मीका सिंह कुछ लोगों को विदेश भेजने के मामले में काफी चर्चा में रहे. हालांकि मीका ने अपने ऊपर लगे इन आरोपों से इनकार कर दिया था. इसके अलावा मीका विदेशी करेंसी के मामले में भी दोषी पाए जा चुके हैं.
अर्शदीप सिंह चोटिया पर कबूतरबाजी में सजा-
पंजाबी गायक अर्शदीप सिंह चोटिया को तो मानसा कोर्ट ने विदेश भेजने के नाम पर ठगी करने के मामले में एक साल की सजा सुनाई थी. 5 मई 2008 को डेढ़ लाख रुपये देने के बावजूद विदेश नहीं भेजने के मामले में उनके खिलाफ शिकायत हुई थी.
सुखविंदर पंछी पर कबूतरबजी का आरोप-
जुलाई 2011 में कबूतरबाजी के मामले में पंजाबी पॉप गायक सुखविंदर मान को भी गिरफ्तार किया जा चुका है. अमेरिकी दूतावास ने उन पर आरोप लगाया था कि उन्होंने 2 लाख रुपये लेकर पंजाब की रहने वाली अनीता नामक महिला का पति बनकर उसे अवैध तरीके से विदेश भेजा.
केएस मक्खन पर हेरोइन तस्कर का आरोप-
पॉप गायक केएस मक्खन पर 2006 में हेरोइन तस्करी का मामला दर्ज किया गया था. मक्खन उस समय कनाडा में रह रहे थे. उनके भाई और पीए समेत कई लोगों पर भी तस्करी के केस दर्ज हुए थे.
यानी सिद्धू मूसेवाला पंजाबी गायकों में पहले व्यक्ति नहीं थे. जिनका विवादों से नाता था. पंजाबी गायकों के विवादों की फेहरिस्त काफी लंबी है.
ये भी पढ़ें: