scorecardresearch

25th ITA Awards: आईटीए अवॉर्ड्स ने पूरे किए अपने 25 साल, मंच पर लगा सितारों का मेला... नया एंथम सॉन्ग किया गया लॉन्च

इंडियन टेलीविज़न एकेडमी अवॉर्ड्स (ITA Awards) ने अपने 25 साल पूरे कर लिए हैं. इस खास मौके पर एक शानदार जश्न का आयोजन किया गया, जिसमें टीवी, फिल्म और ओटीटी जगत के कई सितारों ने शिरकत की. आईटीए के फाउंडर अनु और शशि रंजन ने मेहमानों की मेजबानी की और इस अवसर पर आईटीए एंथम सॉन्ग भी लॉन्च किया गया. इस कार्यक्रम में जैकी श्रॉफ, मौसमी चटर्जी, महिमा चौधरी, गुलशन ग्रोवर, उदित नारायण, अनु मलिक, सुचित्रा कृष्णमूर्ति, रूपाली गांगुली समेत कई कलाकारों और निर्माताओं ने हिस्सा लिया.