scorecardresearch

दिव्यांग छात्र ने हासिल की बड़ी उपलब्धि, दिव्यांशु ने कायम की मिसाल

उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले के सरकारी स्कूल के 8 साल के दिव्यांग छात्र ने योगासन करके बुक आफ वर्ल्ड रिकार्ड में अपना नाम दर्ज कराया. योगासन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड काउंसिल के आयोजित G-20 योगासन रिकार्ड 2023 कार्यक्रम में. दिव्यांशु शुक्ला नाम के इस बच्चे ने 44 मिनट 1 सेकंड तक लगातार शीर्षासन किया.

An 8-year-old differently-abled student of a government school in Bahraich district of Uttar Pradesh registered his name in the Book of World Records by doing yoga. In the G-20 Yogasan Record 2023 program organized by Yogasan Book of World Record Council. This child named Divyanshu Shukla did Shirshasana continuously for 44 minutes and 1 second.