
देश में जहां कई शहरों में शीतलहर का कहर जारी है, तो वहीं कई राज्य ऐसे भी हैं जहां बारिश की संभावना लगातार बनी हुई है. मौसम विभाग के मुताबिक यहां आज (9 दिसंबर) आसमान में बादल छाएंगे और अगले 48 घंटे में बारिश की संभावना बनी रहेगी. वहीं, उत्तर और पूर्वी भारत के 8 शहरों में घने कोहरे का अलर्ट जारी किया गया है.
देश की राजधानी दिल्ली में आज सुबह तापमान में कमी देखने को मिली है. वहीं, इस दौरान शीतलहर का भी प्रकोप देखने को मिल सकता है. लोगों को गर्म कपड़े पहनने की सलाह दी गई है. वहीं, प्रदूषण से अभी राहत मिलने वाली नहीं है. जहां आज अधिक्तम तापमान 25 डिग्री रहेगा तो वहीं न्यूनतन तापमान 8 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है.
अगले दो दिन पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, उतरी राजस्थान में शीतलहर की स्थिति बनेगी. आज भी आंशिक रूप से दिल्ली में बादल छाए रहेंगे और सुबह के समय धुंध रहने की संभावना है. आज से दिल्ली में ठंड बढ़ेगीं. अगले दो दिनों में न्यूनतम तापमान में कमी आएगी जिससे ठंड का आभास बढ़ेगा.

ओडिशा में आज बरस सकते हैं मेघा
मौसम विभाग के मुताबिक आज पश्चिम बंगाल और ओडिशा में काले बादल छाए रहेंगे. अगले 24 घंटे में बारिश की भी संभावना बनती दिख रही है. हालांकि, तमिलनाडु और पुडुचेरी में 11 दिसंबर तक बारिश की चेतावनी जारी की गई है. मछुआरों को इस दौरान सावधान रहने के लिए कहा गया है.
बिहार के ग्रामीण इलाकों में बढ़ेगी ठंड
बिहार में 9 दिसंबर से ठंड का रौद्र रूप देखने को मिल सकता है. खासकर ग्रामीण इलाकों में लोगों की परेशानी बढ़ सकती है. सुबह के समय तेज हवा लोगों को परेशान करेगी.
हिमाचल में कैसा रहेगा मौसम
हिमाचल प्रदेश में 9 दिसंबर तक बिलासपुर और मंडी में घना कोहरा छाए रहने का येलो अलर्ट जारी किया गया है. वहीं सप्ताह के बाकी दिन मौसम शुष्क बना रहेगा. वहीं, अगले सप्ताह प्रदेश में मौसम को लेकर कोई भी चेतावनी नहीं है.
उत्तराखंड में चलेगी बर्फीली हवा
उत्तराखंड में 9 दिसंबर को बर्फीली हवा चलने की चेतावनी जारी की गई है. नैनीताल, मसूरी में तापमान में भारी गिरावट देखने को मिल सकती है. लोगों को इस दौरान सतर्क रहने की जरूरत है.