बिहार विधानसभा चुनाव रिजल्ट 2025 बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के लिए रिकॉर्डतोड़ वोटिंग हुई है. इस बार 66.91 फीसदी वोटिंग हुई है. आज तक के इतिहास में बिहार में इतनी वोटिंग कभी नहीं हुई है. इस चुनाव में 2 फेज में 243 सीटों पर वोट डाले गए. पहले चरण में 121 सीटों पर 6 नवंबर को 65.08 फीसदी वोटिंग हुई. जबकि दूसरे चरण में 122 सीटों पर 11 नवंबर को 68.74 फीसदी वोटिंग हुई. इस चुनाव में कई दिग्गजों की किस्मत दांव पर लगी है. इसमें पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव, उनके भाई तेज प्रताप यादव, डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी, डिप्टी सीएम विजय सिन्हा जैसे दिग्गज शामिल हैं. इस बार सिंगर खेसारी लाल यादव और रितेश पांडेय किस्मत आजमा रहे हैं. बिहार चुनाव की हर अपडेट्स के लिए नीचे स्क्रॉल करें.
जनता ने इंडिया गठबंधन पर भरोसा किया है- पप्पू यादव


पहले चरण में 65.08 फीसदी और दूसरे चरण में 68.74 फीसदी वोटिंग हुई
सुबह 8 बजे से काउंटिंग शुरू होगी