TOP HEADLINES OF TODAY: एक दिसंबर 2023 शुक्रवार की बड़ी खबरें
TOP NEWS: पांच राज्यों में चुनाव खत्म होते ही LPG सिलेंडर के दाम बढ़ गए हैं. देश में आज से एलपीजी सिलेंडर के नए दाम लागू हो गए हैं और इनकी कीमतों में इजाफा किया गया है.
- नई दिल्ली,
- 01 दिसंबर 2023,
- (Updated 02 दिसंबर 2023, 1:38 AM IST)
- दिल्ली हाईकोर्ट ने समान नागरिक संहिता लागू करने की याचिका पर सुनवाई करने से इंकार कर दिया है. शुक्रवार को हाईकोर्ट ने कहा कि इस बारे में सुप्रीम कोर्ट का आदेश एकदम स्पष्ट है. हाईकोर्ट भी इससे बाहर नहीं जाएगा. इस बारे में फैसला लेना विधायिका का काम है.
- राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, तेलंगाना और मिजोरम में वोटिंग की प्रक्रिया गुरुवार यानी 30 नवंबर को पूरी हो गई. वोटों की गिनती 3 दिसंबर को होगी. उससे पहले तमाम न्यूज संस्थानों और सर्वे एजेंसियों ने एग्जिट पोल किए हैं. आजतक AIXS MY INDIA के एग्जिट पोल के मुताबिक में छत्तीसगढ़ और राजस्थान में कांटे की टक्कर में कांग्रेस को बढ़त मिलती दिख रही है जबकि मध्य प्रदेश में बीजेपी की वापसी का अनुमान लगाया जा रहा है. तेलंगाना में कांग्रेस तो मिजोरम में ZPM की सरकार बन सकती है.
- COP-28 समिट में शामिल होने दुबई पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का शानदार स्वागत हुआ. पीएम मोदी ने अपने संबोधन में वन अर्थ, वन फैमिली, वन फ्यूचर पर जोर देते हुए कहा कि कार्बन उत्सर्जन 45 फीसदी तक घटाना है, इस प्रयास में सबकी भागीदारी आवश्यक है. मोदी ने 2028 में भारत में COP-33 समिट आयोजित किए जाने का प्रस्ताव दिया. COP-28 समिट में पीएम मोदी समेत 160 देशों के नेता हिस्सा ले रहे हैं.
- पांच राज्यों में चुनाव खत्म होते ही कॉमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के दाम बढ़ गए हैं. देश में आज से कॉमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के नए दाम लागू हो गए हैं और इनकी कीमतों में इजाफा किया गया है. नई कीमतें लागू होने के बाद अब दिल्ली में 19 किलो वाला कॉमर्शियल गैस सिलेंडर 1796.50 रुपये का हो गया है.
- उत्तर प्रदेश विधानसभा का शीतकालीन सत्र आज से शुरू हो गया. सत्र को संबोधित करते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि आज उत्तर प्रदेश के प्रति लोगों का नजरिया बदल गया है. ये नए भारत का नया उत्तर प्रदेश है. उन्होंने कहा- 'हमारा यूपी आगे बढ़ेगा, आर्थिक प्रगति करेगा तो विपक्षियों को भी खुश होना चाहिए.'
- इजरायल का कहना है कि उसने गाजा में हमास के खिलाफ जंग फिर से शुरू कर दी है. इजरायल ने हमास पर संघर्ष विराम की शर्तों का उल्लंघन करने का आरोप भी लगाया है. टाइम्स ऑफ इजराइल के मुताबिक IDF ने गाजा में बमबारी शुरू कर दी है. वहीं इजराइल के होलित इलाके में रॉकेट अलर्ट जारी किया गया है.
- बेंगलुरु के 44 स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिलने के बाद शुक्रवार को अफरा-तफरी मच गई. इन सभी स्कूलों को एक साथ ई-मेल आया, जिसमें कहा गया कि स्कूलों के अंदर बम रखे गए हैं. सूचना मिलने पर मौके पहुंची पुलिस ने स्कूलों से स्टूडेंट्स और स्टाफ को बाहर निकाला और सर्च ऑपरेशन किया. बम की सूचना पर पेरेंट्स अपने-अपने बच्चों को लेने आ गए. हालांकि, डिप्टी CM डीके शिवकुमार ने ई-मेल को अफवाह बताया है.
- टी-20 सीरीज के चौथे मैच में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 20 रनों से हरा दिया. रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए मैच में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर भारत को पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. टीम इंडिया ने निर्धारित 20 ओवरों में 9 विकेट के नुकसान पर 174 रन बनाए. ऑस्ट्रेलिया की टीम 20 ओवरों में 154 ही बना सकी. इस जीत के साथ ही टीम इंडिया में टी20 में सबसे ज्यादा मैच जीतने का रिकॉर्ड अपने नाम किया. भारतीय टीम ने 136 टी20 इंटरनेशनल मैचों में जीत हासिल की है.