अयोध्या में 40 फीट लंबी, 10 फीट चौड़ी और 14 टन की वीणा स्थापित की जाने वाली है. इसे 70 कलाकारों ने तैयार किया है. लता मंगेशकर के स्वरों को राम की नगरी में सम्मान देने का ये सपना योगी आदित्यनाथ ने बुना था. अब इस वीणा को अयोध्या के मुख्य प्रवेश द्वार पर रखा जाएगा. करीब 8 करोड़ की लागत से आयोध्या में बनने वाले लता स्मृति चौराहे को 28 सितंबर को सीएम योगी जनता को सौपेंगे.