scorecardresearch

Sikkim: सेना के इंजीनियर्स बने देवदूत, उफनती नदी पर तैयार किया 150 फीट ऊंचा सस्पेंशन ब्रिज

इन दिनों नॉर्थ सिक्किम में भारी बारिश से हाल बेहाल है, नदियां उफान पर हैं. जिसकी वजह से कई गांवों का संपर्क कट चुका है. ऐसे में इन गांवों में रहने वाले लोगों के लिए सेना की त्रिशक्ति कोर देवदूत बनकर पहुंची है. इंडियन आर्मी की त्रिशक्ति कोर के इंजीनियर्स ने नॉर्थ सिक्किम में उफनती नदी पर सस्पेंशन ब्रिज तैयार कर दिया. सबसे बड़ी बात ये कि इस 150 फीट लंबे झूला पुल को 48 घंटे के अंदर तैयार किया गया है.

Engineers of the Indian Army's Tri Shakti Corps have built a suspension bridge over the overflowing river in North Sikkim. The biggest thing is that this 150 feet long suspension bridge has been built within 48 hours.