scorecardresearch

असम में मिशन जिंदगी: 34 जिलों में बाढ़ से प्रभावित हुए 55 लाख लोग, रेस्क्यू अभियान जारी

असम में आई बाढ़ की रफ्तार पर ब्रेक नहीं लग रहा है. बाढ़ और बारिश का पानी बढ़ता ही जा रहा है और इस बाढ़ की चपेट में असम के 34 जिले आ चुके हैं. लेकिन बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए भारतीय सेना, NDRF और SDRF के जवानों ने मोर्चा संभाल लिया है. हालांकि बाढ़ पीड़ितों की संख्या बढ़कर 55 लाख तक जा पहुंची है. लेकिन उन्हें लगातार सुरक्षित स्थानों और राहत शिविरों में पहुंचाया जा रहा है. उम्मीद है कि असम को बाढ़ से जल्द ही राहत मिल सकती है.

There is no brake on the pace of floods in Assam. Flood and rain water is increasing and 34 districts of Assam have come in the grip of this flood. But to help the flood victims, the soldiers of the Indian Army, NDRF and SDRF have taken the lead. However, the number of flood victims has increased to 55 lakhs. But they are constantly being shifted to safer places and relief camps. It is expected that Assam can get relief from the floods soon.