राम के धाम अयोध्या में सबसे बड़ी रामलीला शुरु हो चुकी है. इसमें बॉलीवुड सितारों समेत बीजेपी सांसद भी अहम भूमिका निभा रहे हैं. इस बार खास बात ये है कि यहां की रामलीला में थ्री डी तकनीक इस्तेमाल होने जा रही है. इस बार की रामलीला और भव्य होगी जो लोगों को बेहद आकर्षित करेगी. ये रामलीला का तीसरा संस्करण है.
Grand Ramleela has begun in Ayodhya. This year, three BJP MPs are taking part in this mega event.