scorecardresearch

अयोध्या की रामलीला पर इस बार 7 करोड़ का खर्च, जानिए ऐसा क्या खास

नवरात्रि के साथ ही देशभर में जगह-जगह रामलीला का मंचन शुरू हो गया. अयोध्या की रामलीला भी बड़े भव्य रूप में शुरू हुई. इस बार अयोध्या की रामलीला में वस्त्र और आभूषण खास हैं. भगवान श्रीराम और माता सीता के पात्र के लिए ड्रेस और ज्वेलरी की खास व्यवस्था की गई है. अयोध्या की रामलीला की भव्यता का अंदाजा आप इसी से लगा सकते हैं कि इस बार इस पर करीब 7 करोड़ रुपये का खर्च आने वाला है.

Ayodhya's Ramleela has begun. This time special arrangements have been made for audience and artists taking part in Ramleela.